Thursday, April 21, 2011

"भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"



भारतीय गरीब है लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"* ये कहना है स्विस बैंक केडाइरेक्टर का . स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत का लगभग 280 लाख करोड़ रुपये (280 ,00 ,000 ,000 ,000)उनके स्विस बैंक में जमा है . ये रकमइतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना टैक्स के बनाया जा सकता है.या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. या यूँ भी कह सकते है कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है. ऐसा भी कहसकते है कि 500 से ज्यादा सामाजिक प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है .

ये रकमइतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60साल तक ख़त्म ना हो. यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरतनहीं है . जरा सोचिये ... हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश कोलूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2011 तक जारी है. इस सिलसिले को अब रोकनाबहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो तक राजकरके करीब 1 लाखकरोड़ रुपये लूटा. मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280लाख करोड़ लूटा है.


एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64सालों में 280 लाख करोड़ है. यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीनेकरीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमाकरवाई गई है . भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है .सोचो कीकितना पैसा हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा हुआ है .
हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकारहै .हाल ही में हुवे घोटालों का आप
सभी को पता ही है - CWG घोटाला, २ जीस्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला ... और ना जाने कौन कौन से घोटालेअभी उजागर होने वाले है

भ्रष्टाचार पर एन विट्ठल , किरण बेदी, एपीजे अब्दुल कलाम की राय

एनविट्ठल ( पूर्व केंद्रीय सतर्कता आयुक्त) : भ्रष्टाचार समाज में कैंसर कीतरह है और इससे देश को व्यापक नुकसान हो रहा है।

भ्रष्टाचार के खिलाफ आमनागरिकों में रोष भी है। सभी इसके बारे में चर्चा करते हैं , लेकिन कोई कुछ करने की स्थिति में नहीं है।


किरण बेदी (पूर्व आईपीएस अधिकारी): भारतमें सफेदपोश अपराधी ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जितना बड़ा अपराध
औरअपराधी होता है उसके बचने की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होती है।

एपीजेअब्दुल कलाम (पूर्व राष्ट्रपति): भ्रष्टाचार कैंसर की तरह देश को निगल रहा है और अब इसकी तत्काल कीमोथेरेपी किए जाने की आवश्यकता है।
भ्रष्टाचारमुक्त भारत बनाना आज सबसे बड़ी चुनौती है और इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा।

Tuesday, October 5, 2010

वक़्त की हेरा फेरी है !.......

हर ख़ुशी है लोगो के दामन में,

पर एक हंसी के लिए वक़्त नहीं,

दिन-रात दौडती दुनियां में ,

जिंदगी के लिए ही वक़्त नहीं,

माँ की लोरी एक एहसास तो है,

पर माँ को माँ कहने का वक़्त नहीं,

सारे रिश्तों को तो हम मार चुके ,

अब उन्हें दफनाने का भी वक़्त नहीं

सारे नाम मोबाइल में हैं ,

पर दोस्त के लिए वक़्त नहीं,

गैरों की क्या बात करें ,

जब अपनों के लिए ही वक़्त नहीं

आँखों में है नींद बड़ी ,

पर सोने का वक़्त नहीं,

दिल है ग़मों से भरा हुआ,

पर रोने का भी वक़्त नहीं

पैसों की दौड़ में ऐसे दौड़े,

की थकने का भी वक़्त नहीं,

पराये एहसानों की क्या क़द्र करे,

जब अपने सपनो के लिए ही वक़्त नहीं

तू ही बता ऐ जिंदगी ,

इस जिंदगी का क्या होगा,

की हर पल मरने वालों को,

जीने के लिए भी वक़्त नहीं

Friday, March 27, 2009

First I am Indian Then Manish Sinha

An American Visited India And Went Back To America Where He Met His Indian Friend Who Asked Him How Did U Find My Country The American Said It Is A Great Country With Solid Ancient History And Immensely Rich With Natural Resources. The Indian Friend Then Asked …. How Did U Find Indians ……...?? Indians?? Who Indians?? I Didnt Find Or Meet A Single Indian There In India ……. What Nonsense?? Who Else Can U Meet In India Then……?? The American Said …….. In Kashmir I Met A Kashmiri– In Punjab A Panjabi—– In Bihar,Maharastra, Raj Asthan, Bengal,Tamilnadu Bihari,Marathi, Marwadi, Bengali,Tamilian, Malayali……… Then I Met A Muslim, A Hindu A Christian, A Jain, A Buddhist And Many Many More But Not A Single Indian Did I Meet ………………………………………………………….. Think How Serious This Joke Is…………….. The Day Would Not Be Far Off When Indeed We Would Bec Om E A Collection Of Nation States As S Om E Regional Anti-National Politicians Want ... Fight Back - Always Say I Am Indian Jai Hind